
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। रमा जैन कन्या महाविद्यालय नजीबाबाद में राष्ट्रीय सेवा योजना के चतुर्थ एकदिवसीय शिविर “कौशल विकास हेतु युवा” के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर भावना अरोड़ा के निर्देशन में छात्राओं को विभिन्न हस्तकला के निर्मित साजसज्जा के सामान का प्रशिक्षण दिया गया ।छात्राओं ने विभिन्न वेस्ट मटेरियल जैसे उन,खाली बोतल ,चूड़ियां, पुराने गमले, थर्माकोल , चार्ट पेपर अखबार खाली बोतल चूड़ियों पराजित से सुंदर सुंदर-सदर भू0 कलाकृति, वॉल पेंट, फूलदान, बुके, सीनरी, पोस्टरखे, सीनरी पोस्ट आदि का निर्माण किया। शिविर की छात्राओं में शबनम ,सानिया तहजीब, मोनिका, शिवानी ,हंसिका, शबाना ,कोमल, भावना,कोमलप्रीत, मोनिका, शिवानी आदि छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ भावना अरोड़ा ने बताया कि आजकल हस्त निर्मित सामानों की मार्केट में बहुत डिमांड है ,छात्राएं हस्तकला मैं निपुण होकर अपना रोजगार भी प्रारंभ कर सकती है। महाविद्यालय निदेशक डॉक्टर के सी मठपाल ने छात्राओं के द्वारा बनाए गए सामान की भूरी भूरी प्रशंसा की व भविष्य में अपने हुनर को अपना रोजगार बनाने की भी सलाह दी। शिविर में महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर मृदुला त्यागी, शिक्षिका व शिक्षिकाओं डॉक्टर सवितासक्सेना , डॉ दीप्ति महेश्वरी , डॉक्टर पूनम अग्रवाल, डॉ अंकुर अग्रवाल, गुलनार ,काजल, प्रिया आदि का विशेष योगदान रहा।















