5 दर्जन मकानों में निकले लाखों अजीत तरह के कीड़े, लोगो के छूटे पसीने

फरीदाबाद, 28 जून (हि.स.)। सेक्टर-8 में रहने वाले करीब 5 दर्जन मकानों में रहने वाले लोग अजीब प्रकार के कीड़ों के निकलने से खासे परेशान है। हजारों-लाखों की तादाद में इन कीड़ों को भगाने के लिए सेक्टरवासी हर प्रकार के नुस्खे आजमा चुके है

परंतु इन कीड़ों की तादाद कम होने का नाम नहीं ले रही है, लिहाजा सेक्टरवासियों का जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। उनका कहना है कि अगर समय रहते प्रशासन ने कोई कारगर कदम नहीं उठाए तो यहां इन कीड़ों से बीमारियां भी फैल सकती है।

जानकारी के अनुसार सेक्टर-8 में रहने वाले रामशरण जुनेजा ने बताया कि सेक्टर-8 ग्रीन बेल्ट पर बने मकान नंबर 1227 से 1290 तक के घरों में अजीबों गरीब कीड़े निकल रहे है, यह कीड़े न तो टिड्डी है और न ही दीमक है, बल्कि अलग ही तरह के कीड़े है।

खबरें और भी हैं...