डीएलएड परीक्षा के अंतिम दिन पकडे़ गये 6 मुन्ना भाई

  • तीनों पालियों में अनुपस्थत रहे 27 परीक्षार्थी

प्रतापगढ़। डीएलएड प्रशिक्षण के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के अंतिम दिन आज छह नकलची पकडे़ गये। प्रथम पाली हिन्दी विषय में 2017 पंजीकृत थे जिसमें 1990 उपस्थित हुए, 27 अनुपस्थित हुए। द्वितीय पाली विषय अंग्रेजी में 2023 पंजीकृत थे जिनमें 1996 उपस्थित रहे, 27 अनुपस्थित रहे। तृतीय पाली में शांति शिक्षा एवं सतत विकास विषय में 220 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें 1993 उपस्थित रहे, जबकि 27 अनुपस्थित रहे।

द्वितीय पाली की अंग्रेजी परीक्षा में पीबी इंटर कालेज परीक्षा केन्द्र पर चार बालिका और दो बालक नकल करते पकडे़ गये, जिन्हें रिस्टीकेट कर दिया गया। डीएलएड की इस परीक्षा का आज अंतिम दिन था जो केपी हिन्दू इंटर कालेज, पीबी इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज व लोकमान्य तिलक इंटर कालेज में सम्पन्न हुई। उप शिक्षा निदेशक मो0 इब्राहीम ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। विगत तीन दिनों से चल रही डीएलएड की चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा आज समाप्त हो गई।

खबरें और भी हैं...