उत्तराखंड : दर्दनाक सड़क हादसे में 9 लोगो की दर्दनाक मौत….

देहरादून : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सोमवार को श्रृद्धालुओं से भरा टेम्पो गहरी खाई में गिर गया। ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर हुए इस हादसे में टेम्पो में सवार 9 यात्रियों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सभी श्रृद्धालु गंगोत्री धाम से लौट रहे थे, तभी भूस्खलन के कारण यह हादसा हुआ। टेम्पो में कुल 13 लोग सवार थे, जिनमें से दो यात्री गायब हैं और दो घायल यात्रियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भटवाडी से आठ किलोमीटर आगे शंगलाई में हुए इस सड़क हादसे के बाद अब तक नौ शवों को निकाल लिया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे में दो व्यक्ति घायल भी हुए हैं जिन्हें उत्तरकाशी के जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

पटवाल ने बताया कि कुल 13 यात्रियों को लेकर टेम्पो ट्रैवलर गंगोत्री से लौट रहा था। रास्ते में पहाड़ से हो रहे भूस्खलन के मलबे के कारण चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और वाहन नीचे खाई में जा गिरा। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर नीचे भागीरथी नदी बह रही है जो बारिश से उफान पर है, लेकिन वाहन नदी तक पहुंचने से पहले ही खाई में रूक गया।

अधिकारी ने बताया कि दो अन्य लापता व्यक्तियों की तलाश के लिए पुलिस और राज्य आपदा प्रबंधन मोचन बल (एसडीआरएफ) की मदद से तलाश और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस भीषण हादसे के शिकार हुए सभी लोग स्थानीय थे। बता दें कि उत्तराखंड में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं के कारण राज्य के विभिन्न इलाकों से भूस्खलन की खबरें लगातार आ रही हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें