
बहेड़ी। (विक्रम सिंह )हाथरस की मनीषा के साथ हुए दुष्कर्म के बाद जघन्य हत्या के विरोध में राष्ट्रीय बजरंग दल के सदस्यों ने एक कैंडल मार्च निकाला यह कैंडल मार्च हाइवे रोड से होते हुए बहेड़ी थाने तक निकला। जिसके बाद छात्र नेताओं ने भी पुलिस प्रशासन और प्रदेश सरकार से इंसाफ दिलाने की मांग की।
जानकारी के मुताबिक ज़िला अध्यक्ष सोनू गंगवार नें कहा कि मनीषा के साथ जो जघन्य घटना हुई है उससे आक्रोशित होकर कैंडल मार्च निकालने का मन बनाया था ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके। इस दौरान रामेंद्र गंगवार ने बताया कि मनीषा के साथ जो गैंगरेप हुआ बहुत ही निंदनीय है।वही उन्होंने कहा कि हम सभी लोग इस गैंगरेप की घोर निंदा करते हैं।इस मौके पर सोनू गंगवार,रामेंद्र गंगवार, विक्की गंगवार, राजेश गंगवार, प्रदीप श्रीवास्तव, अजय दिवाकर, शेखर पंडित, नरेंद्र कपल, संजय,राहुल, पवन समेत अन्य लोग मौजूद रहे








