
बहराइच। बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत समदा में लाखों रूपए की लागत से निर्मित स्वास्थ्य उपकेंद्र में नियुक्त एएनएम उप स्वास्थ्य केंद्र नहीं पहुंचती है। महीने में एक बार किसी ग्रामीण के घर बैठ कर टीकाकरण का कार्य करके इतिश्रि कर चली जाती है। लाखों की लागत से बने एएनएम सेंटर का अभी तक ताला नहीं खोला गया है। जिससे मरीजों के लिए यह एएनएम सेंटर निष्प्रयोज्य साबित हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को त्वरित स्वास्थ्य लाभ देने व समय से प्रसूताओं को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए विकास खंड फखरपुर के ग्राम पंचायत समदा में एएनएम सेंटर का निर्माण कराया गया है। सेंटर पर एएनएम देववंती चौहान की तैनाती है।लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि यह एएनएम सेंटर ग्रामीणों के लिए सफेद हाथी ही साबित हो रहा है।
ग्राम समदा निवासी योगेश कुमार, शिव कुमार,मैकू लाल,राममूरत,कैलाश,भगवती प्रसाद,अवधेश कुमार, प्रेम नारायण आदि ग्रामीणों ने बताया कि एएनएम के स्वास्थ्य उपकेंद्र ना आने से महिलाओं व बच्चों समुचित टीकाकरण नहीं हो पाता है वहीं सूदूर गाँवों से स्वास्थ्य लाभ लेने व प्रसव के लिए ग्रामीण महिलाओं को विवश होकर रात्रि में लंबी दूरी का सफर करके सीएचसी फखरपुर या जिला मुख्यालय जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने कई बार एएनएम के स्वास्थ्य उपकेंद्र पर रहने व रात्रि ठहराव की मांग की जाती रही है। लेकिन स्वास्थ्य महकमा उदासीन बना हुआ है।
फखरपुर सीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. प्रत्यूष सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। यदि जांच के दौरान कोई अनुपस्थित मिलता है तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।








