2 माह पूर्व की घटना में पुलिस का खुलासा : नीम हकीम खतरे जान का शिकार बनी किस्मतुलनिशा



 अमेठी। *कहावत है कि नीम हकीम खतरे जान* यही किस्मतुलनिशा के साथ भी हुआ। घर से गर्भपात कराने निकली किशमतुल लोक लाज के डर से एक ऐसी कथित डॉक्टर के हत्थे चढ़ गई जिसके पास न कोई डिग्री न कोई अनुभव औऱ न कोई साधन सुविधा। 

गर्भपात के लिए लगे इंजेक्शन से हालत बिगड़ी औऱ वह दुनिया से ही चली गई।  दो माह पूर्व 30 जुलाई को  मकसूद पुत्र वाजिद निवासी  पूरे लोकई मजरे मऊ थाना जायस जनपद अमेठी द्वारा थाना जायस पर शिकायत की गई कि उसकी बहन किस्मतुल निशा उम्र 40 वर्ष जिनकी शादी मो0 वसीम पुत्र स्व0 जुम्मन ग्राम शोतिया मजरे बोझी भुलामऊ थाना जायस के साथ हुई थी,  28 जुलाई को सुबह लगभग 10 बजे अपने घर शोतिया से अपने बच्चों से सामान लाने की बात बता कर गई थी जो घर नहीं आई है । उक्त के सम्बन्ध में थाना जायस पर मु0अ0स0 233/20 धारा 366 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर होकर विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक  दिनेश सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक  दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी तिलोई  आनन्द कुमार के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में भरत उपाध्याय थानाध्यक्ष जायस के  नेतृत्व में शुक्रवार को एस आई माधव राज द्विवेदी थाना जायस मय हमराह द्वारा एक स्कूटी व मारूती वैन पर सवार मु0अ0स0 233/20 की विवेचना से प्रकाश में आये 04 अभियुक्त  गुड्डी पत्नी मो0 इस्लाम निवासी ग्राम छतोह  थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली,  रीना राय पत्नी स्व0 अशोक राय निवासी मोहल्ला कैथन कस्बा थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली मूल पता ग्राम अड़कगटा जनपद 24 परगना पश्चिम बंगाल राज्य, आकिल पुत्र आशिक निवासी मोहल्ला खाली साहट थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली व शकीला पुत्री सत्तार निवासी मो0 शेखाना कस्बा व थाना जायस जनपद अमेठी को बोझी भूलामऊ बैरियर के पास से समय 07:30 बजे गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्ता गुड्डी व अभियुक्त आकिल के पास घटना में प्रयुक्त 01-01 एन्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद हुआ । घटना में प्रयुक्त मारूती वैन व स्कूटी पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया । थाना जायस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताये कि मृतका किस्मतुल निशा का 05 माह का गर्भ था जिसको 15 हजार रुपये में गर्भपात कराने के लिये शकीला, मृतका किस्मतुल निशा को साथ लोकर गुड्डी के पास गई ।

गुड्डी महिला अस्पताल जायस में दाई का काम करती है, गुड्डी किस्मतुल निशा व शकीला को साथ लेकर रीना बंगाली डाक्टर के पास नसीराबाद ले गई । इन्जेक्शन गर्भपात किये तथा किस्मतुल निशा की अत्यधिक ब्लीडिंग होने के कारण तबीयत बिगड़ गई । किस्मतुल निशा को लेकर फुरसतगंज अस्पताल ले गये वहां से रायबरेली ले जाते समय किस्मतुल निशा की मृत्यु हो गई । शव को छुपाने के लिये पुनः रीना के घर लाये वहाँ से अकील की मारूती वैन से रात में शव को ले जाकर परशदेपुर रोड पर चौदहा ताल थानाक्षेत्र डीह जनपद रायबरेली के पास रोड के बायें तरफ झाड़ी में फेंक दिये । अभियुक्तगण ने अपनी गलती स्वीकार करते हुये घटना कारित करना बताया ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक