
कोविड19 संक्रमण की रोकथाम हेतु ग्रामीणो से जिम्मेदार नागरिक बन अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह्न करने की पुलिस विभाग ने की अपील
त्योहारों के सकुशल सम्पादन हेतु शासन की गाइडलाइन का पालन करें कमेटी के सभी सदस्य, अनावश्यक बटोरी भीड़ तो दर्ज होगा मुकदमा।
जे.एन. शुक्ला
एसएचओ मोतीपुर
मिहींपुरवा/बहराइच l आगामी नवरात्र दुर्गा पूजा व दशहरा त्यौहारो के सकुशल सम्पादन एंव कोविड 19 संक्रमण से बचाव हेतु सोसल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करवाने हेतु थाना मोतीपुर परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी।
शुक्रवार को आयोजित पीस कमेटी के सदस्यों की बैठक में नायब तहसील मिहींपुरवा शशांक नाथ उपाध्याय व एसएचओ मोतीपुर की देख रेख में आयोजित की गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए नायब तहसीलदार शशांक नाथ उपाध्याय ने आगामी त्योहारो के बाबत जानकारी लेते हुये सभी त्योहार शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने की बात कही तथा सार्वजनिक व सामूहिक तौर पर अनावश्यक भीड़भाड़ जमा न करने की बात कही। उन्होने कहा कि सभी लोग अपनी अपनी जिम्मेदारी समझकर प्रेम व सदभाव के साथ त्यौहारो को सकुशल मनाए साथ ही कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा मास्क व सेनेटाइजर व ग्लब्स का उपयोग अवश्य करे। बिना मास्क मिलने पर क़ानूनी कार्यवाही की जायेगी ।
इस दौरान एसएचओ मोतीपुर जय नरायण शुक्ला ने बैठक में मौजूद लोगो से आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपील करते हुये कहा कि पुलिस प्रशासन आम जनमानस की सहायता के लिये है सभी लोग कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस की मदद करें।
उन्होने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है यदि किसी को कहीं कोई समस्या आ रही है, तो तुरंत इसकी जानकारी प्रशासन को दी जाए, जिससे समय रहते उसका निस्तारण कराया जा सके उन्होंने ने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में कोविड19 संक्रमण रोकथाम हेतु सभी लोग सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
कार्यक्रम के अंत में पुलिस प्रशासन की ओर बैठक में मौजूद लोगो से कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु से सुझाव भी मांगे गये।
इस दौरान इंसपेक्टर क्राइम मनोज राय, इंसपेक्टर डी.के. मिश्र,व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, बाबूलाल शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह, ज्ञानदेव दीक्षित, ग्राम प्रधान मोतीपुर हमीद अहमद, प्रधान गूढ़ मनोज तिवारी, प्रधान गिरगिट्टी जितेंद्र कुमार, प्रधान हसुलिया मनीष रावत, प्रधान करमोहना सिराजुल अंसारी, उपनिरीक्षक आरक्षी होमगार्ड चौकीदार समेत कई लोग मौजूद रहे।








