तैमूर अक्सर बोलते हैं वो ही बात जिससे टूट जाता करीना का दिल, जानें क्या ?

हर मां की तरह बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी अपने बेटे तैमूर से बहुत प्यार करती हैं. उन्हें तैमूर के सा​थ वक्त बिताना बहुत पसंद है. कभी-कभी तो वह तैमूर को अपने सा​थ सेट पर भी ले जाती हैं. जब तैमूर करीना के आस पास नहीं होते हैं तो वह उन्हें बहुत मिस करती हैं. वहीं तैमूर भी करीना को बहुत मिस करते हैं.

हाल ही में करीना ने बताया कि जब वह अपने काम पर जा रही होती हैं तो तैमूर उनसे ऐसी बात कह देते हैं, जिससे उनका दिल टूट जाता है. इसलिए कई बार वह उनसे बिना मिले ही चली जाती हैं.

करीना ने बताया कि जब वह काम के लिए घर से जाती हैं तो तैमूर उन्हें छोड़ता नहीं है और कहता है ‘अम्मा मत जाओ’. करीना ने कहा कि यह सुनकर उनका दिल टूट जाता है. इस वजह से वह कई बार तैमूर से मिले बगैर ही घर से निकल आती हैं.

करीना ने यह भी बताया कि तैमूर उन्हें अम्मा और सैफ को अब्बा बुलाता है. ऐक्ट्रेस ने कहा कि उनका बेटा उन्हें जैसे चाहे वैसे बुला सकता है, लेकिन सैफ और उनकी बहनें शर्मिला टैगोर को अम्मा बुलाते हैं और स्वर्गीय पटौदी को अब्बा कहते हैं, इस वजह से तैमूर भी यह शब्द सीखा है.

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो करीना जल्द ही आमिर के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में ​नजर आएंगी.

खबरें और भी हैं...