
भारतीय रेलवे ने राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 07 परीक्षा स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है. इन ट्रेनों के चलाए जाने से कैंडिडेट्स को काफी सहूलियत होगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के मुताबिक मांग को ध्यान में रखते हुए अलग अलग रूटों पर ये ट्रेनें चलाई गई हैं. कुछ ट्रेनों को स्टॉपेज भी दिए गए हैं.
रेलवे ने चलाई ये एग्जाम स्पेशल ट्रेनें
रेलवे ने उदयपुर सिटी से जयपुर के लिए ट्रेन नम्बर 09624, परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेन 05.11.2020 से 08.11.20 तक (04 ट्रिप) उदयपुर से रात 11 बजे चलेगी. अगले दिन सुबह 06.30 बजे ये गाड़ी जयपुर पहुंचेगी. ट्रेन नम्बर 09623, जयपुर-उदयपुर सिटी परीक्षा स्पेशल 05.11.2020 से 08.11.20 तक (04 ट्रिप) जयपुर से रात 9.00 बजे चलेगी और अगले दिन 04.35 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी.
जयपुर से जोधपुर के बीच चलाई जा रही ट्रेन नम्बर 04803 परीक्षा स्पेशल ट्रेन 05.11.2020 से 08.11.20 तक (04 ट्रिप) जयपुर से रात 11.45 बजे चलकर अगले दिन 05.30 बजे जोधपुर पहुंचेगी. ट्रेन नम्बर 04804, जोधपुर-जयपुर परीक्षा स्पेशल 05.11.2020 से 08.11.20 तक (04 ट्रिप) जोधपुर से रात 11.30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 04.50 बजे जयपुर पहुंचेगी.
जयपुर से रेवाडी के बीच चलाई गई ट्रेन नम्बर 09701 परीक्षा स्पेशल ट्रेन 05.11.2020 और 06.11.20 को (02 ट्रिप) जयपुर से रात 10.00 बजे रवाना होकर 01.45 बजे रेवाडी पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 09702, रेवाडी-जयपुर परीक्षा स्पेशल 06.11.2020 और 07.11.20 तक (02 ट्रिप) रेवाडी से सुबह 03.00 बजे रवाना होकर 06.40 बजे जयपुर पहुंचेगी.
जयपुर से आबूरोड के लिए चलाई जा रही परीक्षा स्पेशल ट्रेन नम्बर 09703, 06.11.2020 से 08.11.20 तक (03 ट्रिप) जयपुर से सुबह 05.00 बजे रवाना होकर दोपहर 12.00 बजे आबूरोड पहुंचेगी. वापसी में ये गाड़ी 09704, आबूरोड-जयपुर परीक्षा स्पेशल 07.11.2020 से 09.11.20 तक (03 ट्रिप) आबूरोड से शाम 7.00 बजे रवाना होकर रात 02.45 बजे जयपुर पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 04753, श्रीगंगानगर-जयपुर परीक्षा स्पेशल गाड़ी 05.11.2020 से 07.11.20 तक (03 ट्रिप) श्रीगंगानगर से रात 8.45 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 06.40 बजे जयपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी नम्बर 04754, जयपुर-श्रीगंगानगर परीक्षा स्पेशल 06.11.2020 से 08.11.20 तक (03 ट्रिप) जयपुर से 19.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.00 बजे जयपुर पहुंचेगी.
ट्रेन नम्बर 04751, श्रीगंगानगर-जयपुर परीक्षा स्पेशल 05.11.2020 से 07. 11.20 तक (03 ट्रिप) श्रीगंगानगर से 18.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 07.00 बजे जयपुर पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी नम्बर 04752, जयपुर-श्रीगंगानगर परीक्षा स्पेशल 06.11.2020 से 08.11.20 तक (03 ट्रिप) जयपुर से रात 8.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 08.40 बजे जयपुर पहुंचेगी.
ट्रेन नम्बर 04757 फलोदी-रेवाडी परीक्षा स्पेशल 05.11.2020 से 07.11.20 तक (03 ट्रिप) फलोदी से 23.30 बजे चलकर अगले दिन 08.30 बजे रेवाडी पहुंचेगी. इसी तरह गाडी संख्या 04758, रेवाडी-फलोदी परीक्षा स्पेशल 06.11.2020 से 08.11.20 तक (03 ट्रिप) रेवाडी से दोपहर 2.00 बजे चलकर रात 11.00 बजे फलोदी पहुंचेगी.
इन बातों का रखना होगा ध्यान
इन ट्रेनों में चलने वाले परीक्षार्थी या यात्रियों को यात्रा के दौरान कोविड-19 के सभी प्रोटोकालों का पालन करना होगा जिसमें मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग और सेनिटाइजेशन नियमों का पालन करना जरूरी है. ये ट्रेनें पूरी तरह से रिजर्व होंगी.
इन ट्रेनों को दिया गया स्टॉपेज
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा को ध्यान में रखते हुए 04803, जयपुर-जोधपुर स्पेशल ट्रेन को कुचामन सिटी स्टेशन पर दो मिनट का स्टॉपेज दिया गया है. 06.11.20, 07.11.20 और 08.11.20 को कुचामन सिटी स्टेशन पर ये ट्रेन सुबह 01.40 बजे आएगी और 01.42 बजे चलेगी. इसी तरह ट्रेन नम्बर 04804, जोधपुर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 06.11.20, 07.11.20 और 08.11.20 को कुचामन सिटी स्टेशन पर सुबह 02.40 बजे आएगी और 02.42 बजे चलेगी.













