
पुलिस की लचर कार्यवाही बनी मौत का कारण
भूपेन्द्र सिंह वत्स
सुल्तानपुर : जमीनी विवाद में हुई मारपीट में घायल (48)वर्षीय महिला की इलाज के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय में मौत हो गई।मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र के भावनीपुर का है।जहाँ मृतका के पति हौसिला प्रसाद पुत्र छेदी निवासी ग्राम भवानीपुर,ने थाना बल्दीराय में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पत्नी भानमती उम्र लगभग (48)वर्ष को एक नवम्बर की शाम 6 बजे के लगभग घर के अंदर बैंठी हुई थी, पुरानी रंजिश में गांव की सावित्रा पत्नी स्वामीनाथ,कंचन पुत्री स्वामी नाथ,राजदेव एवं मंगल देव पुत्र राम समुझ ने उसकी पत्नी भानमती को घर मे घुसकर भद्दी-भद्दी गालियां देते लात घुसा एवं डंडे से मारा पीटा मंगलवार को जब मार पीट से घायल महिला भानमती की हालत गंभीर हुई तो उसके पति हौसिला प्रसाद ने 108 एम्बुलेंस की मदद से सीएसी में भर्ती करवाया जहा इलाज के दौरान बुधवार को महिला की मौत हो गई मृतक भानमती के चार पुत्री और 1 पुत्र हैं।
जिसमे साधना (14)वर्ष, राधना (12) वर्ष, जय कला पु (11) वर्ष ,रामकृपाल पुत्र (10) वर्ष व सबसे छोटी पुत्री सुरती (4) वर्ष है। मृतिका के पति ने बताया कि उसकी पत्नी गर्भवती थी,और उसके गर्भ में भी 3 माह का बच्चा पल रहा था। थानाध्यक्ष बल्दीराय अमरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना संज्ञान में है।लाश को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही विधिक कार्यवाही की जाएगी।तो वही क्षेत्राधिकारी विजयमल यादव ने कहा कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
पुलिस की लचर कार्य शैली बनी मौत का कारण
मृतका के परिजनों की माने तो 6 माह पूर्व से ही जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था।मृतका व उसके पति ने इस विवाद को बल्दीराय थाना में लिखित शिकायत की थी।लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठी रही,कोई का कार्यवाही नहीं की।जिससे दबंगों के हौसले बुलंद हो गए।और एक नवम्बर को सुमित्रा ने अपने परिजनों के साथ मिलकर घर मे घुसकर लात-घुसे व डंडे से पिटाई कर दी जिससे इलाज के दौरान बुधवार को भानमती की मौत हो गई।








