बेसिक शिक्षा कार्यालय में अध्यापक को सम्बद्ध करके शाशन के आदेश की हो रही अनदेखी

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुलतानपुर द्वारा निदेशक बेसिक के आदेश के बाद भी अध्यापकों की सम्बद्धता को नही किये समाप्त

सुलतानपुर
भूपेन्द्र सिंह वत्स

जहा एक तरफ शाशन ने बेसिक शिक्षा विभाग में सम्बद्ध सहायक अध्यापको का सम्बद्धता समाप्त करने का आदेश दिया है वही सुलतानपुर में लेखा विभाग में अध्यापक रंजीत सिंह ,नागेन्द्र प्रताप सिंह प्रधानाध्यापक विनोद पाण्डेय,प्रधानाध्यापक इमरान उक्त दोनों प्रधानाध्यापक NIC में और अध्यापक विपिन यादव सर्व शिक्षा अभियान में कार्य करते पाए गए है।


गौरतलब हो कि निदेशक बेसिक शिक्षा ने अपने पत्र दिनांक 14 सितम्बर 2020 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आदेश दिए है कि समस्त सम्बद्ध अध्यापक की सम्बद्धता  समाप्त करके उनके मूल विद्यालय में भेजा जाय और इस आशय का प्रमाण पत्र महानिदेशक के मेल पर एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराया जाय कि सम्बद्ध अध्यापक का सम्बद्धता समाप्त करके उनके मूल विद्यालय भेज दिया गया सुलतानपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी निदेशक बेसिक के आदेश के बाद भी आज तक अध्यापकों को रिलीव नही किये।

खबरें और भी हैं...