
– चोरी के 13 मोबाइल समेत दो चोरों को तमंचे सहित मुठभेड़ में पकड़ा
– एक शातिर फरार
घिरोर/मैनपुरी- कस्बा के मोहल्ला आगरा रोड स्थिति ओपी गार्डन के परिसर में तिरुपति कम्युनिकेशन की मोबाइल की दुकान है। जिसकी 15 दिन पूर्व रात्रि को अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर लाखों रूपये के मोबाइल चोरी कर लिए थे। जिसका खुलासा थाना घिरोर पुलिस ने कर दिया व चोरी के 13 मोबाइल समेत 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार नीटू गुप्ता निवासी हाजीपुर नेरा थाना बरनाहल वर्तमान में कस्बा घिरोर के मोहल्ला आगरा रोड स्थित ओपी गार्डन के परिसर में बनी दुकानों में तिरुपति कम्युनिकेशन के नाम से मोबाइल शॉप चलाता है।
15 दिन पूर्व रात्रि को अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर 10 हजार रुपये अधिक कीमत के लगभग 33 मोबाइल चोरी कर लिए थे। जिसका थाना घिरोर पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि चोरी के मोबाइल बिक्री करने 3 लोग सिरसागंज जा रहे हंै। पुलिस ने चोरों की घेराबंदी की तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने 2 चोरों क्रमशः सोनू पुत्र शिवकुमार निवासी जोगीपुर थाना कोतवाली सिटी जिला हरदोई व मोहित पुत्र रंजीत नट निवासी जिला हरदोई को चोरी के 13 मोबाइल समेत गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी रूप पुत्र छोटेलाल बाबरिया निवासी जनपद शाहजहांपुर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा।
मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट








