बस यात्रियों को लूटने वाले दूसरे आरोपी को फखरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

कैसरगंज/बहराइच। बहराइच फखरपुर थाना क्षेत्र में रोडवेज बस से उतरने वाले सवारियों से लूट कर भाग रहे लूटेरों ने किया था पुलिस टीम पर फायरिंग जिसमे फखरपुर पुलिस ने लूट कर भाग रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दूसरा आरोपी भागने में सफल हो गया जिसे आज फायर करने वाले दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया l पकड़ा गया आरोपी पुलिस पर हमला भी कर चुका है

आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया फखरपुर थाना क्षेत्र के मझौरा अली नगर निवासी छोटू पुत्र सत्गुर पत्नी अनुराधा के साथ बीते बुधवार को रोडवेज बस से उतर कर खड़े थे इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे सूचना के बाद पुलिस ने बिना देर लगये घेराबंदी कर लूटेरों को पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा आरोपी यादव पूरी जैता निवासी लवकुश भागने में सफल हो गया था

मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक मनोज कुमार, सिपाही अजय यादव, श्याम जी सिंह ने मंगलवार को गदीयापुर मोड़ के पास से घेराबंदी करते हुए आरोपी लव कुश को गिरफ्तार कर लिया थाना अध्यक्ष श्री प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी के पास से लूट के ₹6000 बरामद किए गए हैं।

खबरें और भी हैं...