बरेली में परचम कुशाई से पहलवान साहब रहमतुल्ला का उर्स का आगाज़

बरेली। 204वा हजरत सैयद वासिल शहीद उर्फ़ पहलवान साहब रहमतुल्ला अलैहि का उर्स पहले दिन का आगाज़ बाद नामज़े असर परचम कुशाई की रस्म के साथ हुआ और उसके बाद दरगाह पहलवान साहब पर फातिहाख्वानी हुई।

दरगाह से जुड़े फरहान रज़ा खान ने बताया बाद नमाज़े ईशा नातो मनकबत का मुशायरा हुआ जिसमे तमाम शायरों ने अपनी अपनी शायरी पेश की। उर्स की सदारत मुफ़्ती फ़ुरक़ान रज़ा नूरी ने की उर्स का संचालन इसरार नईमी ने किया। उर्स के सभी प्रोग्राम की देख रेख नबीरे आला हज़रत क़ायदे मिल्लत हज़रत मौलाना तौक़ीर रज़ा खान की सरपरस्ती और जनाब डॉ नफीस खान की सदारत, सेक्रेटरी नोमान रज़ा खान में हुआ। प्रोग्राम की व्यवस्थाओ मे मुख्य रूप से इमरान खान, मो शफी, सूफ़ी जुबेर मिया, शहज़ाद पठान, रिज़वान हुसैन अंसारी, रहबर अंसारी, अतीक साबरी आदि मौजूद रहे |

खबरें और भी हैं...