
बरेली। भारतीय किसान मज़दूर यूनियन राष्ट्रवादी ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर गुरुवार को प्रधानमंत्री के नाम कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान किसान भारतीय मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष हुरेश वर्मा ने कर्ज माफी से लेकर बिजली कटौती जूझ रहे किसानों की समस्या से अवगत कराकर 7 सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।वही इससे पहले किसान मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने दामोदर पार्क से लेकर कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली इस दौरान किसानों ने मांग की है कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित को देखते हुए जो तीन अध्यादेश पारित किए गए हैं उनको वापस लिया जाए व किसानों की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू किया जाए।
60 वर्ष से ऊपर किसानों को पांच हज़ार मासिक पेंशन दी जाए।बिजली कटौती होने की वजह से किसानों के ट्यूबवेल नहीं चल पाते हैं जिससे उनके खेतों में खड़ी फसलों की समय पर सिंचाई नहीं हो पाती है। इस दौरान भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी इन समस्याओं का तत्काल निराकरण किए जाने की मांग की इस दौरान केशव सिंह सोलंकी, सुरेंद्र सिंह, डालचंद, हुरेश वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे








