
जिला पंचायत द्वारा बनवाई जा रही सड़क में प्रयोग की जा रही पीली ईट
मानक विहीन हो रही सड़क निर्माण से ग्रामीणों में आक्रोश
मोतीपुर/बहराइच l मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड मिहींपुरवा अंतर्गत भारत नेपाल सीमा पर स्थित ग्राम सभा करमोहना में जिला पंचायत से स्वीकृत सड़क का निर्माण मानक विहीन हो रहा है जिसकी शिकायत स्थानीय ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान सिराजुलहक और ग्रामपंचायत अधिकारी मनीष वर्मा से की गई थी इसके बावजूद भी ठेकेदार द्वारा पीली ईंटों का प्रयोग करते हुए निर्बाध रूप से सड़क निर्माण कार्य जारी रहा l
मानक विहीन सड़क निर्माण के खिलाफ शिकायत के बावजूद भी गुणवत्ता में सुधार न होने तथा कार्य बंद न होने के कारण ग्रामीणो में रोष है । क्षेत्रीय ग्रामीण राकेश कुमार ,सोनू कुमार, विजय कुमार, मुन्ना सुबोध वशिष्ठ आदि ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सभा में हो रहे सड़क निर्माण कार्य में पीली ईंटों के साथ-साथ ईटों के टुकड़ों को भी प्रयोग किया जा रहा है । ग्राम सभा में खड़ंजा का निर्माण वशिष्ठ के घर से नेवल के घर तक एवं सुबोध के घर से मुन्ना के घर तक होना है। जिला पंचायत द्वारा स्वीकृत रोड का निर्माण ठेकेदार महमूद खान द्वारा कराया जा रहा है। मानक विहीन खड़ंजे का निर्माण होने के बावजूद प्रशासन के लोग खामोश है।
पीली ईंटों का प्रयोग करते हुए मानक विहीन सड़क निर्माण कराए जाने के संबंध में पूछे जाने पर जिला पंचायत के अवर अभियंता संदीप कुमार ने बताया कि लोगो से सूचना मिली है l सड़क निर्माण करा रहे ठेकेदार को काम रोकने के लिए कह दिया है l मौके पर पहुँच के देखने के उपरान्त ही कार्य होगा l








