ठंड के आगमन के दृष्टिगत बच्चों को राहत पहुंचाने को प्रदेश सरकार ने की पहल

भास्कर न्यूज़ वाराणसी

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों में विधायक कैन्ट ने बांटे स्वेटर, पैजामा व दूध

ब्यूरो वाराणसी । ठंड के आगमन का संकेत मिलते ही प्रदेश सरकार के आदेश पर जरूरतमंदों को राहत पहंचाने के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। बताते चले कि मौसम में आए अचानक बदलाव के बाद ठंड ने दस्तक दे दिया है। लोगों के गर्म कपड़े अब बाहर आना शुरू हो गये हैं। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने ठंड आने से पहले ही प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए बच्चों के लिए गर्म स्वेटर व पैजामों का प्रबंधन कर दिया है। शुक्रवार को विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने प्रदेश सरकार द्वारा भेजे गए गर्म स्वेटरों व पैजामों का पूर्व माध्यमिक विद्यालय अजमतगढ़, तुलसीपुर के बच्चों के बीच वितरण किया। साथ ही डाबर इंडिया लिमिटेड द्वारा भेजे गए पौष्टिक हल्दी व तुलसी वाले टोन्ड दूध का भी वितरण कराया गया।

विधायक ने मेधावी बच्चों के बीच अंक पत्रों का वितरण भी किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं। इनकी बेहतर शिक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता में है। बच्चों को निःशुल्क स्कूल, पुस्तकें, यूनिफार्म, जूते, बैग, दोपहर के भोजन के साथ साथ स्वेटर और पायजामें भी लोकप्रिय भाजपा सरकार ने उपलब्ध करायें हैं।

ताकि बच्चों में स्कूल आने और पढ़ने की रुचि बनी रहे। योगी जी के नेतृत्व वाली लोककल्याणकारी भाजपा सरकार का भरसक प्रयत्न है कि किसी भी चीज का अभाव बच्चे को विद्यालय आने में बाधा न बन सके। इसी क्रम में आज विद्यालय के बच्चों के बीच स्वेटर, पैजामों और दूध का वितरण किया गया। कार्यक्रम में विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ पूर्व पार्षद भरत जायसवाल, कैन्ट मंडल महामंत्री पुन्नूलाल बिंद, वर्तमान पार्षद कौशल्या देवी, आदित्य शर्मा, सुमित उपाध्याय आदि शामिल रहे। प्रधानाचार्य प्रीति त्रिवेदी ने अन्य अध्यापिकाओं के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन कराया।

खबरें और भी हैं...