
भूपेन्द्र सिंह वत्स
अम्बेडकरनगर से मोटरसाइकिल से घर जा रहा युवक सेमरी कस्वे में देर शाम सड़क में हुए जानलेवा गढ्ढे में उलझकर मोटरसाइकिल सहित रोड पर गिरकर हुवा गम्भीर रूप से घायल बेहोशी की हालत में पड़े युवक को सेमरी कस्वे के युवकों ने अपने साधन से निजी अस्पताल में कराया इलाज व होश आने पर पहुँचाया घायल को उसके घर ।
मालूम हो कि जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सुमेरपुर गाँव निवासी सूर्यभान 25 वर्ष पुत्र राम सेवक गुरुवार की देर शाम करीब 10 बजे अम्बेडकरनगर से मोटरसाइकिल से लौट कर अपने घर जा रहा था वह सेमरी कस्वे में सदानन्द आश्रम के पास पहुँचा था कि तभी उसकी मोटरसाइकिल सड़क के बीच मे हुए जानलेवा गढ्ढे में असन्तुलित होकर पलट गयी जिससे सूर्यभान सड़क पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया सड़क पर तेज आवाज सुनकर अगल बगल के लोगो ने घर से बाहर निकलकर देखा तो एक युवक को घायल अवस्था मे रोड पर पडा देखा ।
युवक को घायल अवस्था मे देख सेमरी कस्वे के राजन तिवारी, दीपू तिवारी, सन्दीप यादव,विनोद यादव,दीपक यादव ने मिलकर बेहोश युवक को निजी साधन से सेमरी कस्वे के एक प्राइवेट चिकित्सक के पास ले जाकर उसकी मरहम पट्टी करवा कर उसके होश में आने तक डॉक्टर के यहाँ रुककर इंतजार किया जब युवक होश में आया और अपना नाम पता बताया तो युवकों ने देर रात युवक को उसके घर पहुँचाया ।
इनसेट
मालूम हो कि सेमरी बाजार सुल्तानपुर व अम्बेडकरनगर के मध्य में स्थित है यह बाजार नेशनल हाईवे रायबरेली टाण्डा पर स्थित हैं बाजार की बिसालता व महत्ता को देखते हुए सपा शासन काल मे सेमरी कस्वे की लगभग ढाई किलोमीटर लम्बी सड़क के उच्चीकरण व सुंदरीकरण में लिए चार करोड़ अस्सीलाख रुपये स्वीकृति हुए थे जिसमे सड़क ,नाली,पटरी,का निर्माण होना था सड़क निर्माण शुरूहुवा चार करोड़ अस्सीलाख रुपया खर्च भी हो गया काम अधूरा ही रहा पुनः पूरक बजट पास हुवा तब जाकर ढाई किलोमीटर सड़क जाकर बनकर तैयार हुई सड़क व सेमरी कस्वे में नाली तो बन गयी लेकिन पटरियों को वैसे ही छोड़ दिया गया जिनकी वजह से बरसात में सड़क व नाली के बीच पटरियों पर पानी भरा जिससे सड़क में बड़े बड़े गढ्ढे बन गये जिनकी वजह से आएदिन लोग गिरकर चोटिल हो रही है जिम्मेदार महकमा मिट्टी गिट्टी डालकर किसी तरह कमियों को छुपा कर पाँच साल का समय पूरा कर रहा है।









