प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के तहत ट्रैक्टर दुर्घटना में मृत किसान की पत्नी को शाखा प्रबन्धक ने सौपा 2 लाख का चेक

भूपेन्द्र सिंह वत्स

सुलतानपुर : प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमित आनापुर भिखीपुर निवासी  स्व.चंद्रशेखर उपाध्याय की पत्नी नीतू उपाध्याय नामिनी को बड़ौदा यू पी बैंक अमरूपुर  के माध्यम से नेशनल इन्श्योरेंस कम्पनी ने 2 लाख रुपए का बीमा दावा प्रदान किया ।


ज्ञात हो कि 43 वर्षीय चंद्रशेखर का 10 दिसम्बर 2019 को विजेथुआ धाम से दर्शन करके लौटते समय मोतिगरपुर पुर में अज्ञात ट्रैक्टर से हुई दुर्घटना के कारण 11 दिसम्बर 2019 को मृत्यु हो गयी थी ।


बड़ौदा यू पी बैंक अमरूपुर के शाखा प्रबंधक आशीष बरनवाल ने बताया  जब शाखा को पता चला कि उनके ग्राहक की एक्सीडेंट में मृत्य हुई है एवं ग्राहक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के तहत बीमित है तो मृतक ग्राहक के परिवार से सम्पर्क कर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा का दावा कागजात तैयार कराया एवं बीमा दावा नेशनल इंश्योरेंस को भेजा, जिसके क्रम में बीमा दावा रुपये दो लाख प्राप्त हुआ है।
श्री बरनवाल ने अपने सभी ग्राहकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा से आच्छादित करने का अभियान चला रखा है, क्योंकि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा का वार्षिक प्रीमियम मात्र 12 रु वार्षिक है तथा 2 लाख का दुर्घटना बीमा कवर ग्राहक को प्राप्त होता है ।


शाखा प्रबन्धक बरनवाल ने बताया कि बैंक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति  बीमा योजना का लाभ भी ग्राहकों को 330 रु वार्षिक प्रीमियम पर दिया जा रहा है , यह बीमा इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस के माध्यम से किया जा रहा है ।

खबरें और भी हैं...