
प्लीज मन्त्री जी शुरू करवा दीजिए धान की सरकारी खरीद
चित्र परिचय : 006- जरवल विकास खण्ड मुख्यालय पर धान क्रय केंद्र पर लटकता तालाभास्कर न्यूजजरवल/बहराइच। सहकारिता मन्त्री मा.मुकुट बिहारी वर्मा के विधान सभा क्षेत्र के ब्लाक जरवल मुख्यालय पर धान क्रय केन्द्र अभी तक नही खुल सका है जिससे अन्न दाता किसान अपना धान औने-पौने दाम पर बेचने को विवश है सच पूंछो तो किसान अपनी उपज का दाम भी नही निकाल पा रहा है।ऊपर से इलाके बड़े शाहूकार परेशान किसानों का धान नौ सौ रुपया कुन्तल से एक हजार रुपया कुन्तल तक खरीद रहे हैं
जिससे किसान बे-मौत मर रहा है।जानकारों की माने तो अभी बीते सप्ताह जरवल विकास खण्ड मुख्यालय पर पूर्व की भांति धान क्रय केन्द्र न खुलने को लेकर सपा के संभावित कैसरगंज विधान सभा के प्रत्याशी अवधेश वर्मा ने जरवल समिति पर चार घण्टे के लिए सांकेतिक धरना दिए थे जिस पर कैसरगंज के एसडीएम महेश कुमार कैथल ने सपा नेता का धरना यह कह कर समाप्त करवा दिया कि चार दिन के बाद जरवल समिति पर सरकारी धान खरीद शुरू करवा देंगे पर एसा हो नही पाया।जब इसकी खबर कैसरगंज विधान सभा के रसूकदार भाजपाइयों को हूई तो उन्होंने इसका फायदा सपाई खेमे को न मिल जाए के लिए अड़ंगेबाजी भी शुरू हो गई
जिसमें सपा और भाजपा के राजनीति के दो पाटों मे अन्न दाता पूरी तरह पिस रहा है।सूत्र बताते है कि अब रसूक दार भाजपा नेताओं के दबाव मे प्रशासन किसानों के खेतो की कुण्डली तैयार करवा कर ये पता लगा रहा है कि किस किसान के पास कितने रकबे मे कितना गन्ना है कितना धान बोया गया है पड़ताल के बाद ही किसान अपना धान बेच पाएगा दूसरी तरफ मिल वालो की शर्त भी इतनी जटिल है कि समिति के सचिव को किसानों का धान खरीदने मे पसीना छूट रहा है जिससे सचिव भी धान क्रय केद्र खोलने से कन्नी काट रहे हैं जो अन्दर खाने की बात है।
एसडीएम ने फोन ही नही उठाया
जरवल।जरवल ब्लाक मुख्यालय पर किसानों के धान की खरीद के लिए क्रय केद्र की इस बार अभी तक व्यवस्था नही हो पाई है इस संबंध मे जब दैनिक भास्कर के संवाददाता ने कैसरगंज के एसडीएम से बात करनी चाही तो उन्होंने काल ही रिसीब नही किया जिससे जरवल मे सरकारी धान की खरीददारी के लिए क्रय केन्द्र खुलेगा या नही फिलहाल भविष्य के गर्भ मे है।———————–—————-इस बार उग्र प्रदर्शन होगा-अवधेश वर्मा
जरवल।कैसरगंज विधान सभा के संभावित सपा प्रत्याशी अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि उनसे एसडीएम महेश कुमार कैथल ने फोन करके बताया है कि सोमवार तक जरवल मे धान क्रय केन्द्र खोल दिया जावेगा एक प्रश्न का उत्तर देते हुए श्री वर्मा ने कहा यदि सोमवार तक जरवल विकास खण्ड मुख्यालय पर स्थित पूर्व की भांति धान क्रय केन्द्र न खोला गया तो उनके नेतृत्व मे सपा कार्यकर्ता ब्लाक मुख्यालय पर जमकर धरना प्रदर्शन तब तक करेगे जब तक जरवल मे धान क्रय केन्द्र नही खोला जाता।जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।









