पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष के पुत्र की कार पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, गनर के सीने में लगी गोली


– पूर्व जिलाध्यक्ष के पुत्र के गनर के सीने में लगी गोली

मैनपुरी- बीते शुक्रवार की देर शांय भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के पुत्र की कार पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें पूर्व जिलाध्यक्ष के पुत्र के गनर के सीने में एक गोली लगी है। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत फैल गई और लोग इधर उधर भागने लगे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस घायल गनर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना मिलने पर एसपी भी पहुंच गए। गंभीर घायल गनर को सैंफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। घटना से शहर में सनसनी फैल गई है। इससे पहले 2017 जनवरी में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और अब उनके पुत्र की कार को निशाना बनाया गया है। मामला जिला में चर्चा का विषय वना हुआ है।


बीते शुक्रवार की देर शांय भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व. मदन चैहान के पुत्र शिवम चैहान की इनोवा कार से उनका सुरक्षाकर्मी हरेंद्र पुत्र प्रीतम सिंह निवासी पुलिस लाइन व चालक थाना बरनाहल के गांव केशोपुर निवासी शरीफ खां मैनपुरी रेलवे स्टेशन के निकट पहुंचे। उन्होने एक अंडे के ठेले के पास जैसे ही इनोवा खड़ी की तभी बाइक और पैदल आए आधा दर्जन बदमाशों ने कार को घेर लिया और कार पर चारों तरफ से गोलियां बरसानी शुरू कर दी। ताबड़तोड़ फायरिंग से मौके पर दहशत फैल गई और लोग जान बचाने के लिए भागने लगे। बदमाशों की फायरिंग में शिवम का सुरक्षा कर्मी 32 वर्षीय हरेंद्र गोली लगने से घायल हो गया। चालक ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना के समय शिवम कार में नहीं था। वह तीन घंटे पहले ही दूसरी कार से आगरा के लिए निकला था। सूचना मिलते ही सीओ सिटी अभय नरायन राय, इंस्पेक्टर कोतवाली सदर भानु प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और गंभीर घायल गनर को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।

हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमांे का गठन

वारदात की सूचना मिलते ही एसपी अजय कुमार पांडेय जिला अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने इनोवा चालक तथा खबर पाकर अस्पताल आए शिवम से घटना की जानकारी ली। एसपी द्वारा मौके पर स्वाट टीम और सर्विलांस टीम को भी बुला लिया गया। एसपी ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें लगा दी हैं। कहा जा रहा है कि हमलावर शिवम की हत्या करने आए थे। घटना से पहले रेकी किए जाने की बात भी सामने आई है।
शिवम के पिता की भी हो चुकी है हत्या
तीन वर्ष पूर्व 1 जनवरी 2017 को शिवम के पिता भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मदन चैहान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पश्चिमी यूपी के शूटरों ने मैनपुरी-करहल मार्ग स्थित पेट्रोल पंप पर उन्हें निशाना बनाया था। हालांकि घटना के कुछ समय बाद ही करहल पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक बदमाश मारा भी गया था। इस घटना के ज्यादातर अपराधी जेल में है। घटना से जुड़ा एक 50 हजार का ईनामी आशू गौर अभी फरार है। इसकी गिरफ्तारी के लिए मैनपुरी पुलिस के अलावा यूपी एसटीएफ भी लगी हुई है।

खबरें और भी हैं...