
उन्नाव(भास्कर)। कोतवाली क्षेत्र के सिंघुपुर में मांगलिक कार्यक्रम में बारबाला के साथ नृत्य करना आरक्षी को महंगा पड़ गया। ठुमके लगाते सिपाही का वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक ने किया सस्पेंड। आयोजक पर भी मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए।
क्षेत्र के ग्राम सिंघूपुर बेरियागाड़ा में गुरुवार की रात एक मांगलिक कार्यक्रम के दौरान आयोजित बार बालाओं का डी जे पर नृत्य चल रहा था। तभी कोतवाली के हल्का नंबर एक का सिपाही कमलेश पाल मांगलिक कार्यक्रम में जा पहुंचा। सिपाही अचानक नृत्य मंच पर जा धमका और बार बालाओं के साथ झूमने लगा। तभी किसी दर्शक ने बार बालाओं के साथ नृत्य करते सिपाही का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। हालांकि सिपाही नृत्य करते समय सादी वर्दी में था। फिर भी आज पुलिस अधीक्षक ने आरोपी सिपाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है।










