
बरेली। (मुनीब हुसैन)कोविड-19 के कारण हज यात्रा में कुछ फेरबदल कर गाइडलाइन जारी की गई है जिसमें हज कमेटी ऑफ़ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ मकसूद अहमद खान ने जानकारी दी कि हज यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू कर दी गई है जो 10 दिसम्बर तक चलेगी। वही इस साल की हज यात्रा के नियमों में कई बदलाव हुए हैं। इस बार 18 से 65 साल तक के ही जायरीन हज पर जा सकते हैं। एक कवर नंबर में तीन ज़ायरीन को ही फॉर्म भरने की अनुमति मिली है। इस बार सऊदी में 30-35 दिन तक ही रूकने की अनुमति होगी। साथ ही एक और नया बदलाव हुआ है जिसमें इस बार वाराणसी एंबर्गेशन से हज यात्रियों को जहाज नहीं मिलेंगे। उन्हें लखनऊ जाना होगा।
वही बिना मेहरम (पुरुष रिश्तेदार) के हज यात्रा पर सऊदी अरब जाने वाली महिलाओं के लिए इसबार 500 सीटें आरक्षित की गई हैं। एक्शन प्लान के मुताबिक बिना मेहरम श्रेणी में हज यात्रा पर जाने वाली महिलाओं को तीन-तीन के ग्रुप में रवाना किया जाएगा। जबकि, पहले महिलाएं चार-चार के ग्रुप में रवाना होती थी। इसलिए ग्रुप के सदस्यों के मुताबिक ही महिलाओं को आवेदन करना होगा। इस दौरान बरेली हज सेवा समिति के अध्यक्ष पूर्वमंत्री हाजी अताउर्रहमान ने कहा कि हज पर जाने के इच्छुक लोग जल्द से जल्द पासपोर्ट बनवा लें ताकि तय समय पर अपने आवेदन भरकर जमा कर सकते है साथ ही हज कमेटी की वेबसाइट hajcommittee.gov.in पर जाकर फॉर्म प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं










