हाइवे पर उठता रहा नगर पंचायत के कूड़े का धुआं


– प्रदूषण और घुटन के कारण निकलना हुआ दूभर
– लोगों ने लगाया आरोप, पराली जलाने की तरह हो कार्रवाई

किशनी/मैनपुरी- जहां प्रशासन इस बात के लिए मुस्तैद है कि कही भी कोई किसान पराली न जला दे। लेकिन नगर पंचायत द्वारा नगर के बाईपास पर डंपिंग यार्ड में कूड़ा खुलेआम जलाया जा रहा है। गुरुवार को पराली जलाने को लेकर अजीजपुर में किसान के साथ हुई अभद्रता पर पूरे देश में प्रशासन के विरुद्ध गुस्सा है। वहीं नगर पंचायत ने ग्वालियर बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर डंपिंग यार्ड बना रखा है। बेवर की तरफ से आने पर नगर की सीमा पर कूड़े की दुर्गंध से सामना होता है।रविवार को नगर पंचायतकर्मियों ने कूड़े में आग लगा दी।

कूड़े से निकली घातक दुर्गंध से वहां से गुजर रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। थोड़ी ही देर में आग और भीषण धुएं से लोगों को घुटन होने लगी। लोगों ने इसकी जानकारी नगर पंचायत के लिपिक दिनेश श्रीवास्तव को दी लेकिन मौके पर कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा। वहीं लोगों का आरोप है कि एक तरफ अन्नदाता किसान के पराली जलाने पर प्रशासन किसानों पर मुकदमे और जुर्माने की कार्रवाई कर रही है। वहीं दूसरी तरफ नगर पंचायत के कूड़े से उठ रहे आग और धुंए के प्रदूषण से अधिकारी जानकारी के बावजूद भी अंजान बने हुए हैं।

खबरें और भी हैं...