पुलिस ने दबोचे 20-20 हजार के ईनामी बदमाश


– 3 नबंवर को प्रधान पुत्र को गोली मारकर किया था घायल

घिरोर/मैनपुरी- बीते 3 नबंवर को प्रधान पुत्र पर जानलेवा हमला करने के आरोपियों 20-20 हजार के ईनामी बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।


ज्ञात हो कि बीते 3 नबंवर को क्षेत्र के हाजीगंज निवासी प्रधान ऊषादेवी पत्नी प्रमोद दीक्षित के पुत्र लखन दीक्षित को गांव हड़ाई निवासी भोला पुत्र महेश, भूरा उर्फ नरेंद्र पुत्र गिरीश ने घेरकर गोली मारकर घायल कर दिया था। घटना की रिपोर्ट घायल के पिता द्वारा थाने में दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के वाद आरोपी फरार चल रहे थें।

हत्या प्रयास के आरोपियो के फरार होने के चलते उनकी गिरफ्तारी के लिए एसपी द्वारा 20-20 हजार का इनाम घोषित किया गया था। वीती रात्रि इंस्पेक्टर पहलवान सिंह व उपनिरीक्षक महक सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ मुखविर की सूचना पर दोनो आरोपियों सहित पुलिस विवेचना के दौरान प्रकाश मे आए संजय उर्फ भल्लू पुत्र हृदेश कुमार उर्फ ग्रीशचन्द्र को दबोच लिया। तीनों ने पूछतांछ जमीन के मामले मे इनके विपक्षी का पक्ष लेने व उनकी आवादी की भूमि पर बारातघर वनाने की बजह से वह लोग प्रधान पुत्र की हत्या करना चाहते थे। हमला मे प्रयोग तमंचा और कारतूसों को पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर वरामद कर लिया है। तीनो आरोपियों को लिखापढ़ी के पश्चात जेल भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...