
कस्बे से खरीदकर नेपालगंज बेचने के लिए ले जा रहा स्मैक
चित्र परिचय पुलिस व एसएसबी की गिरफ्त में स्मैक तस्कर
रूपईडीहा/बहराइच। एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने एक युवक के पास से भारी मात्रा मे स्मैक बरामद किया है। युवक स्मैक लेकर नेपाल डिलेवरी देने के लिए जा रहा था।
एसएसबी 42वीं वाहिनी के कमांडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि वाहिनी के जवान सीमाओं की सुरक्षा तथा तस्करी को पूर्ण रूप से खत्म करने के उद्देश्य से सीमा पर लगातार गस्त कर रहे है। रविवार की शाम सीमा पर एसएसबी और रूपईडीहा पुलिस के जवान गस्त कर रहे थे। तभी एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया।
जवानों ने उसे रूकने के लिए कहा। परन्तु युवक जवानों को देखकर भागने लगा। एसएसबी व पुलिस के जवानों ने दौड़ाकर युवक को पकड़ लिया। उसकी जामा तलाशी लेने पर उसकी पैंट की जेब से 70 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ मे उसने अपना नाम सद्दाम मनिहार पुत्र जमाल अहमद मनिहार निवासी ग्राम फुलटेकरा वार्ड न. 21 नेपालगंज बांके बताया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि यह स्मैक रूपईडीहा से खरीदकर नेपालगंज बेचने के लिए ले जा रहा है। युवक व स्मैक को रूपईडीहा थाने के सुपुर्द कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गये युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्त के तहत कार्यवाई की जायेगी। गस्ती दल में एसएसबी के मुकेश कुमार वर्मा, हरेन्द्र यादव, तथा श्याम बिहारी यादव व स्थानीय पुलिस के उपनिरीक्षक सत्येन्द्र यादव, सिपाही बिरेन्द्र कुमार तथा प्रतिक वर्मा थे।










