
नानपारा तहसील/बहराइच। उत्तर प्रदेश सरकार के महिलाओं के स्वावलंबन नीति के तहत आंगनवाड़ी केंद्र के लाभार्थियों को उच्चतम गुणवत्ता का पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत आंगनवाड़ी केंद्र के लाभार्थियों, किशोरियों, गर्भवतीयों, व धात्रियों महिलाओ को चावल, दाल, गेहूं आदि कोटेदार के माध्यम से स्वयं सहायता समूह की महिलाएं प्राप्त कर पैकेट के माध्यम से लाभार्थियों को दीपावली के पहले उपलब्ध कराएंगी।
इस संबंध में एक आवश्यक बैठक बाल विकास परियोजना कार्यालय बाबागंज में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी नवाबगंज जिया श्याम जी ने इस संबंध में सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए जागरूक किया। बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के तहत ब्लॉक नवाबगंज में संचालित 178 आंगनवाड़ी केंद्रों में पंजीकृत 3615 गर्भवती महिलाएं, 3610 धात्री महिलाए, 7 से 3 वर्ष के 13924 बच्चे, एवं तीन से छः वर्ष के10435 बच्चे तथा अति कुपोषित बच्चे 1402 लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को सूखे राशन का मात्रा अनुसार वितरण 10 नवंबर 2020 वह 14 नवंबर 2000 के मध्य किया जाना है।
बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि सोमवार से राष्ट्रीय आजिविका मिशन से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं कोटेदार के यहां से राशन लेकर उसको पैक करेंगी। इसके अलावा वह दूध पाउडर, दही व घी के अलग पैकेट बनाएंगी। इन पैकेटों को वह आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को लेकर जाकर सौपेंगी। जहां से कार्यकत्रियां उन पैकेटों को लाभार्थियों तक पहुंचाएंगी। इसमें राष्ट्रीय ग्रामीण अजिविका मिशन व बाल विकास पुष्टाहार विभाग व खाद्य एवं रसद आपूर्ति विभाग बराबर की जिम्मेदारी निभाएंगे। लखनऊ में सोमवार से इस योजना की शुरुआत की जाएगी ।
दिवाली तक पुष्टाहार के पैकेट सभी लाभार्थियों तक पहुंचा दिए जाएंगे। शासन से जारी मानव प्रक्रिया में उल्लेखित प्रक्रिया, एवं पौष्टिकता की मात्रा एवं लाभार्थियों में वितरित होने वाली मात्रा आदि के संबंध में खंड विकास अधिकारी नवाबगंज के अध्यक्षता में एवं स्वयं सहायता समूह के अध्यक्षों की उपस्थिति वआंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की उपस्थिति मैं जानकारी हेतु बाल विकास परियोजना कार्यालय बाबागंज पर आयोजित इस पर इस कार्यक्रम में विकासखंड नवाबगंज की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष शामिल रहीं।










