
बरेली। उधारी का पैसा मांगना युवक को महंगा पड़ गया। कर्जदार ने अपने साथियों के साथ युवक को लोहे की रॉड से पीट कर लहूलुहान कर दिया।वही घायल युवक ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। उधर दबंगो के विरुद्ध कार्यवाही ना होने पर युवक ने एसएसपी का दरबार खटखटाया है।

थाना किला क्षेत्र के मोहल्ला मलूकपुर निवासी तौफ़ीक़ शाह पुत्र शफीक शाह ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि अपने ही क्षेत्र के निवासी मुन्ना कबाड़ी पुत्र कल्लू से अपने पैसे मांगने पर उसके साथ मारपीट की और दबंग उसे घर से उठा ले गये बंधक बनाकर तालिबानी ज़ुल्म किया इस दौरान मुन्ना कबाड़ी का भांजा आशू बहनोई गुड्डू , जानू पुत्र मंझले औऱ उसके यहा काम करने वाले मजदूरों ने उसके साथ दबंगता दिखाते हुए युवक को लोहे की रॉड और तमंचे की बट से आरोपियों ने जमकर पीटा।
इस बीच शोर सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। भीड़ को आते देख युवक को लहूलुहान कर आरोपी धमकी देकर भाग निकले। घायल युवक ने इस बाबत पुलिस को सूचना दी। तीनों हमलावरों के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी मगर स्थानीय पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही ना होने की वजह से युवक न्याय के लिए एसएसपी के दरबार में शरण ली है। वही अब देखना यह होगा कि एसएसपी दबंग आरोपियों के खिलाफ क्या कार्यवाही करती है










