भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष मदन चौहान हत्याकांड : साजिशकर्ता पर 50 हजार इनाम घोषित

इटावा जेल में रहकर पिता के साथ रची थी साजिश

मैनपुरी। जिला के चर्चित भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष मदन चौहान हत्याकांड की साजिश रचने वाले गुड्डू चौहान की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही हैं। आरोपी की गिरफ्तारी न होने के बाद एसपी ने आई आगरा की संस्तुति के बाद उसके ऊपर इनाम की राशि 50 हजार कर दिया है। अब तक उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

एसपी ने इनाम की राशि 50 हजार रुपये करने की संतुति कर दी है। एसपी का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी लिए टीमें लगी हुई हैं। गौरतलव है कि बीते एक जनवरी 2017 को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मदन चौहान की करहल रोड पर ग्राम कीरतपुर स्थित उनके एस्सार पेट्रोल पंप परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

मृतक मदन चौहान के पुत्र शिवम चौहान ने थाना दन्नाहार में इटावा जेल में बंद गुड्डू चौहान और उनके पिता शिवनाथ चौहान, भाई विश्वनाथ, मंगल सिंह, पंचम, आशू गौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें शामली के पकड़े गए चार आरोपी भी शामिल किए गए थे। एसपी अजय कुमार पांडेय ने बताया कि इस घटना का साजिशकर्ता गु्ड्डू चौहान फरार है। इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तारी न होने पर आईजी आगरा की संस्तुति के बाद 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर दिया गया है। पुलिस उसे जल्द गिरफ्तार करेगी।

खबरें और भी हैं...