जनपद के 23 परिषदीय विद्यालयों को मिली फाइव स्टार सूची में जगह


– इन्हीं स्कूलों की तर्ज पर अन्य में सुधार के प्रयास तेज

मैनपुरी- जिले के परिषदीय विद्यालयों की केवल सूरत ही नहीं बदली है। विद्यालयों में बच्चों के शैक्षिक स्तर में लगातार सुधार हो रहा है। जिसके चलते शासन की तरफ से जारी स्टार रैंकिंग में 23 परिषदीय विद्यालयों को फाइव स्टार सूची में स्थान मिलने का गौरव हासिल हुआ है। इन विद्यालयों की तर्ज पर ही अन्य विद्यालयों में भी अब बेहतरी के लिए प्रयास तेज हो गए है।


जिला के 2186 परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के शैक्षिक स्तर को सुधारने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत फरवरी 2020 में आयोजित कक्षा तीन से आठ तक के बच्चों के लिए सेट (स्टूडेंट एसिस्मेंट टेस्ट) का आयोजन हुआ था। इसी परीक्षा के आधार पर बच्चों के शैक्षिक स्तर का मूल्यांकन किया गया था। साथ ही स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने और स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए ऑपरेशन कायाकल्प का भी संचालन किया जा रहा है।

इसके तहत स्कूलों में रंगाई पुताई, टाइल्स, रनिंग वॉटर, चाइल्ड फ्रेंडली टॉयलेट आदि कार्य कराए जा रहे हैं। इन्हीं दोनों कार्यो के आधार पर राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय ने स्कूलों की रैंकिंग जारी की। इसमें 23 विद्यालयों को फाइव स्टार रैंकिंग मिली है। इससे बेसिक शिक्षा में सुधार की उम्मीद जगी है। हालांकि इसके बाद फोर स्टार रैंकिंग में जिले के 37 और थ्री स्टार रैंकिंग में 564 व टू स्टार रैकिंग में 501 विद्यालय शामिल हैं।

खबरें और भी हैं...