“सभी क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रही हैं महिलाएं”

मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत समाज की प्रेरणास्त्रोत शक्ति स्वरूपा महिलाओ का हुआ सम्मान

चित्र परिचय -कैसरगंज तहसील सभागार मे नारी सशक्तीकरण अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्रो मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओ  को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते तहसीलदार शिव प्रसाद व एसएचओ संजय गुप्ता

कैसरगंज/बहराइच l मंगलवार को कैसरगंज के तहसील सभागार में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में समाज में महिलाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य, तथा सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध जागरूक बना उन्हें आत्मनिर्भर बनने की राह दिखाने के लिए उल्लेखनीय योगदान करने वाली विभिन्न क्षेत्रों की प्रेरणास्त्रोत शक्ति स्वरूपा महिलाओ को तहसीलदार शिवप्रसाद, व कैसरगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता ने प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अतिथि द्वय ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए इस अभियान का मूल उद्देश्य समाज मे महिलाओ व बालिकाओ के प्रति व्याप्त भेदभाव को रोकना, उन्हें भयमुक्त वातावरण प्रदान करना, शिक्षा व बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं समेत आत्मनिर्भर बन समाज मे बराबरी का दर्जा दिलाना है।
कार्यक्रम में नायब तहसीलदार अल्पिका वर्मा, जरवल से शिक्षिका अर्चना पांडेय, अपराजिता सामाजिक संगठन की कार्यकत्री किरन बैस, एंटी रोमियो स्क्वाड प्रभारी लक्ष्मीना प्रजापति, समेत को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर  उपनिरीक्षक विजय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...