वाराणसी मे आतिशबाजी के विक्रय व प्रयोग पर लगा प्रतिबंध

*सभी आतिशवाजी बेंचने वाले दुकानदारों के लाइसेंस स्थगित*

भास्कर ब्यूरो वाराणसी-*आखिरकार जिसका अंदाजा था वही हुआ और अब आप दीपावली पर पटाखों का उपयोग नही कर सकेंगे। जी हाँ यह सत्य है कि वाराणसी के जिलाधिकारी ने आतिशबाजी के विक्रय व प्रयोग पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया है।जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि एनजीटी न्यायालय नई दिल्ली द्वारा आतिशबाजी की बिक्री व प्रयोग के संबंध में पारित आदेश के क्रम में वाराणसी जनपद के ए.क्यू.आई.की स्थिति काफी खराब श्रेणी में पायी गयी है।इसे ध्यान मे रखते हुए एनजीटी द्वारा आदेश दिया गया है कि जनपद वाराणसी में भी पटाखों की बिक्री एवं प्रयोग पर 9 नवंबर की मध्य रात्रि से 30 नवंबर की मध्य रात्रि तक पूर्णतया प्रतिबंध लगाया जाय।  जिलाधिकारी ने जनपद मे तत्काल प्रभाव से सभी आतिशबाजी बेचने वालों का लाइसेंस स्थगित कर दिया है।

उन्होंने निर्देशित किया कि जिन लोगों के द्वारा आतिशबाजी क्रय कर लिया गया है उनके प्रयोग पर भी 9 नवंबर की मध्य रात्रि से 30 नवंबर की मध्यरात्रि तक पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट, उप जिला मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी सहित सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन करायें और.जनसामान्य को इस आदेश के सम्बंध में जागरूक करते हुए अवगत करायें कि किसी भी दशा में आतिशबाजी का प्रयोग जनपद में नही किया जायेगा।

खबरें और भी हैं...