मैनपुरी नगर पालिका परिषद नालियों में पाल रही है डेंगू का लार्वा



मैनपुरी- नगर पालिका परिषद के ज्यादातर मोहल्लों में बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। सबसे ज्यादा हालात खराब शीतला धाम वार्ड के ग्राम रमैयाहार के नालियों की है। यहां तो खुद पालिका परिषद की नालियों में डेंगू का लार्वा पनप रहेे हैं। नालियों के पानी का बाहर निकलने के पर्याप्त इंतजाम ना होने से रमईहार गांव में मच्छरों का आतंक है।

   कई बार शिकायतों के बावजूद न तो पालिका प्रशासन ने सुध ली और ना ही स्वास्थ्य विभाग ने। मोहल्ले के सभासद तो गंदगी से पूरी तरह से अनजान बने हुए हैं।
 ग्राम रमैया हार में भाजपा के सभासद विशंभर सिंह है। सत्ता पक्ष के सभासद होने के बावजूद भी यहाँ स्वच्छता अभियान यहां पूरी तरह से दम तोड़ रहा है।

गली मोहल्लों की नालियों के हालत बद से बदतर
अभी कुछ समय पहले गांव की मुख्य सड़क तो बन गई है। मगर जैसे ही गांव में पूर्व प्रधान सीताराम राजपूत के घर से आगे निकलते हैं गलियां जलभराव और कीचड़ से भरी हुई हंै। बरसों से यह हालात बने हुए हैं। जल निकासी के इंतजाम न होने के कारण नालियों में गंदा पानी भरा हुआ है। इस गंदे पानी में मच्छरों के लाखों लार्वा पल रहे हैं लोगों का कहना है कि दिन ढलते ही मच्छरों का आतंक शुरू हो जाता है। यहां आज तक न तो सफाई कराई गई और ना ही पानी निकलवाया गया।
जलभराव गंदगी और कीचड़ से बजबजा रही हैैं नालियां
नालियां गंदगी और कीचड़ से बढ़ती ही जा रही है। इस गन्दगी के कारण पनपने वाले मच्छरों से फैलने वाले कीटाणुओं से जानलेवा बुखार फैल रहा है। बुखार के कारण कई घरों में चारपाई बिछी हुई है। गांव के लोगों का कहना है कि अभी तक न तो सफाई कराई गई है और ना ही मच्छरों के नाश के लिए नालियों में टेमीफोस का छिड़काव कराया गया है। इंतजामों के अभाव में यहां संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। सभासद विशंभर सिंह का कहना है कि हमारे वार्ड में 9 गांव आते हैं। फाॅगिंग तो कराई गई है लेकिन रमई हार में हुई है या नहीं इसकी जानकारी कराई जाएगी। अब हर घर में मरीजों की पड़ताल तो नहीं करा सकते कौन कौन बीमार है। मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है।


ग्रामीणों का कहना है कि कई बार कहा गया लेकिन जलभराव दूर न हुआ गंदे पानी से होकर जाना पड़ता है। कीचड़ भरा हुआ है पैरों में इन्फेक्शन फैलने लगा है। फागिंग और दवा का छिड़काव होना चाहिए। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है। आज तक पालिका प्रशासन की टीम तो यहां आई ही नहीं हम तो बरसों से ऐसे ही रह रहे हैं।

खबरें और भी हैं...