भारी मात्रा मे अफीम व चीते की खाल सहित 04 गिरफ्तार

रूपईडीहा/बहराइच। पड़ोसी नेपाली जिला बांके के कोहलपुर मे 07 किलो अफीम सहित दो लोग गिरफ्तार किए गए। इसी प्रकार दांग जिले मे भी पुलिस ने 03 किलो 750 ग्राम अफीम व चीते की खाल सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बांके जिले के एसपी ओम बहादुर राना ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की शाम 05 बजे कोहलपुर के एक गेस्ट हाउस मे मुखबिर की सूचना पर पुलिस कर्मियों ने छापा मारा। गेस्ट हाउस के एक कमरे से जाजरकोट निवासी जय बहादुर सिंह व वीरेन्द्रमान सिंह मौजूद थे।

कमरे मे तलाशी के दौरान 07 किलो अफीम बरामद हुई है। मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरों की टीम लगातार छापेमारी कर मादक पदार्थ की बरामदगी कर रही है। बांके पुलिस का सहयोग भी इसे बराबर मिल रहा है। ब्यूरों व बांके पुलिस कर्मियों ने इसके पूर्व भी खजुरा गांव पालिका से 10 किलो 400 ग्राम अफीम व कुसुम से 03 किलो अफीम बरामद कर रिकार्ड बनाया है। इसी प्रकार भारतीय सीमा से ही सटे दांग जिले की घोराही उपमहानगर पालिका वार्ड नं. 12 निवासी 26 वर्षीय मधु डांगी व प्यूठान जिला निवासी धानसिंह महानगरपालिका वार्ड नं. 8 बनगांव मे मंगलवार की रात 08 बजे घूम रहे थे।

संदिग्ध होने पर पुलिस ने इन्हे रोका। तलाशी लेने पर इनके पास से 03 किलो 750 ग्राम अफीम व 06 फिट 11 इंट की लम्बी चीते की खाल बरामद हुई है। सभी को जिला पुलिस मुख्यालय लाकर और गहनता से पूछताछ की जा रही है।

खबरें और भी हैं...