सामाजिक दूरी का पालन करते हुए स्वेटर का हुआ वितरण

प्राथमिक विद्यालय गोपिया एंव कल्लूगौढ़ी में बच्चों को स्वेटर का हुआ वितरण

स्वेटर पाकर बच्चों के खिले चेहरे

मिहींपुरवा/बहराइच- विकासखंड मिहीपुरवा के ग्राम पंचायत गोपिया व कुड़वा में बुधवार को प्राथमिक विद्यालयो में बच्चों को स्वेटर वितरण किया गया स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री हकीम अली ने बताया कि स्वेटर वितरण के समय सामाजिक दूरी का पालन किया गया है 10 -10 बच्चों का ग्रुप बनाकर दूर-दूर बैठाया गया तत्पश्चात स्वेटर वितरण किया गया।


प्रधानाध्यापक मामून रशीद ने बताया कि ठंड के प्रकोप को देखते हुये बच्चो को विधालय बुलाकर सोशल डिस्टेंसिंग के तहत स्वेटर वितरण कराया गया।
इस मौके पर स.अ. राम सागर यादव, हरिंद्र चौहान शिक्षामित्र रीना बेगम, गीता देवी , मोहम्मद जमील कुरैशी, सुनीता देवी, ममता वर्मा सहित  छात्र छात्राओं के अभिभावक मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...