
*सीएम के आदेश पर सरदार पटेल,राजनारायण व विशाल पाण्डेय के नाम से मार्गो का नामकरण*
भास्कर ब्यूरो वाराणसी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तीन सड़कों का नाम बदल गया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश की स्वतंत्रता और सुरक्षा के लिए सर्वस्व सयर्पित करने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों राजनेताओं और अमर शहीदों के नाम पर जनपद की 3 सड़कों का नामकरण करने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री के आदेश पर मोहनसराय-अदलपुर मार्ग का नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल मार्ग किया गया है।इसके साथ ही मोहनसराय अकेलवा-लहरतारा वाया गंगापुर मार्ग का नाम राजनारायण सिंह मार्ग होगा।इसी प्रकार खनाव टिकरी मार्ग से कुरहुआ काशीपुर होते हुए तारापुर मार्ग का नाम शहीद सार्जेंट विशाल कुमार पाण्डेय मार्ग रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि राजनेता राजनारायण का जन्म वाराणसी जिले के मोतीकोट गंगापुर नामक गाँव के एक धनी भूमिहार ब्राह्मण परिवार में हुआ था।अनन्त प्रताप सिंह उनके पिता थे।उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से प्राप्त की थी।राजनारायण एक अच्छे कुशल नेता थे।जिंदगी में 80 बार जेल गये और जेल में कुल 17 साल बिताये थे जिसमे तीन साल आजादी से पहले और 14 साल आजादी के बाद थे।ये कहा जाता है कि लौह महिला इंदिरा गाँधी को अगर किसी ने अगर डराया था तो वे राजनारायण ही थे।










