प्रबंधक अरविन्द राय के निधन से क्षेत्र हुआ शोकाकुल

जनपद आजमगढ़ के ग्राम खोजापुर में स्थित जे डॉन वास्को स्कूल के प्रबंधक तथा विद्यालय परिवार के वरिष्ठ अभिभावक श्री अरविन्द राय जी का निधन दिन गुरुवार दिनांक २६/११/२०२० को प्रातः ८:१५ बजे हुआ। यह समाचार मिलते ही समस्त विद्यालय परिवार एवम् क्षेत्र में शोक कि लहर दौड़ गई। श्री अरविंद राय जी का योगदान आजमगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने के लिए सदा अविस्मरणीय रहेगा। जिनका अंतिम संस्कार खोजापुर घाट पर परिवारजन तथा निकटस्थ लोगो की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

खबरें और भी हैं...