
मैनपुरी- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं और बच्चों के सम्मान, सुरक्षा और स्वावलंबन को स्थापित करने के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा उसी के तहत आज जीआरपी थाने का बीए प्रथम में पढ़ने वाली छात्रा प्रियांशी सिंह को एक दिन का प्रभारी बनाया गया। छात्रा प्रियांशी सिंह ने जीआरपी थाने का एक दिन का पदभार ग्रहण करने के बाद अधीनस्थ पुलिस कर्मियों से थाने से संबंधित जानकारी जुटाई।
संविधान दिवस पर थाना प्रभारी प्रियांशी सिंह ने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई। थाना प्रभारी प्रियांशी सिंह ने प्लेट फार्म का भी निरीक्षण किया। बिना मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क लगाने की हिदायत दी और रेलवे स्टेशन पर मौजूद महिलाओं को मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूक भी किया। एक दिन के लिए जीआरपी थाना प्रभारी बनाई गई प्रियांशी सिंह के पिता शिवकुमार सिंह स्टेशन अधीक्षक हैं और वह मैनपुरी में ही तैनात हैं। प्रियांशी सिंह का कहना है कि वह आगे चलकर पुलिस सेवा में ही जाना चाहती हैं। इस मौके पर एसओ जीआरपी बलराम सिंह ने एक दिन के लिए जीआरपी थाना प्रभारी बनाई गई छात्रा प्रियांशी सिंह का मार्गदर्शन किया।










