
– पुलिस की मदद से स्थानीय लोगों ने कराया अस्पताल में भर्ती
कुरावली/मैनपुरी- नगर में घिरोर रोड तिराहे पर 2 दिन पूर्व रोडवेज कर्मी द्वारा सड़क के किनारे डाले गए वृद्ध को स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस की मदद से गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
नगर के घिरोर रोड चैराहे पर बाबा हलवाई की दुकान के सामने लगभग 2 दिनों पूर्व रात में किसी रोडवेज बस के चालक द्वारा लगभग 70 वर्षीय जहर खुरानी के शिकार वृद्ध को सड़क के किनारे बेहोशी की अवस्था में डाल दिया गया। जिसके बाद ब्रिज बेहोशी की अवस्था में पड़ा रहा स्थानीय लोग उस पर नशेड़ी समझकर ध्यान नहीं दे रही थे। गुरुवार को वृद्ध को कुछ होश आया और लोगों ने पूछताछ की तो कमजोरी के कारण वृद्ध कुछ बता नहीं सका जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस के सहयोग से स्थानीय लोगों ने वृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।










