खंड शिक्षा अधिकारी ब्लॉक को प्रेरक ब्लॉक बनाने के लिए सभी शिक्षकों से किया आवाहन

फखरपुर/बहराइच। विकासखंड कैसरगंज के परिषदीय विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापक की मासिक अकादमिक बैठक ब्लाक संसाधन केन्द्र कुण्डासर (कैसरगंज) पर खण्ड शिक्षा अधिकारी रमन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।

बैठक में विभाग द्वारा अपेक्षित लक्ष्य के क्रम में  दिशा निर्देशों  के पालन की बात की गई जिसमें ई पाठशाला फेज 2 की पहुंच ज्यादा से ज्यादा  अभिभावकों और बच्चों को पहुंचाने पर बात की गई एवं एसएमसी गठन की खुली बैठक करने एवं बच्चों के लिए स्वेटर वितरण सुनिश्चित करना तथा टाइम एंड मोशन शासनादेश का पालन सभी स्कूलों में करने के साथ विभाग द्वारा हाल ही में जारी ईच वन रीच टेन शासनादेश के तहत 15 दिसंबर तक दीक्षा एप डाउनलोड कराने का लक्ष्य के साथ साथ रीड एलोंग एप भी डाउनलोड का लक्ष्य पूरा करने के लिए कार्ययोजना बनाने के लिए कहा गया। विभाग द्वारा जारी माड्यूल आधारशिला ध्यानाकर्षण एवं शिक्षण संग्रह का अध्ययन करके मिशन प्रेरणा को सफल बना कर ब्लॉक को प्रेरक ब्लॉक बनाने के लिए सभी ने संकल्प लिया।

बैठक में विकास खण्ड के  ए आर पी महेन्द्र कुमार चौधरी, अरविन्द शर्मा, अरविन्द शुक्ल, कृपा शंकर दुबे एवं सुनील सोनी, रफीक सिद्दीकी, जियाउर्रहमान के साथ-साथ एस आर जी एस के चौधरी के अलावा विकासखंड के सभी स्कूलों के प्रभारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...