
हरगाँव सीतापुर कस्बे के विकास खंड कार्यालय के बाहर एक 28 वर्षीय महिला बेहोशी की हालत में शुक्रवार सुबह पड़ी मिली थोड़ी देर बाद उक्त महिला को आसपास के लोगों ने एडीओ पंचायत कार्यालय के बाहर लेटा दिया।अज्ञात लोगों द्वारा महिला को देखकर एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया।जहाँ पर उपचार के दौरान महिला ने अपना नाम सुनीता पत्नी सुरेश निवासी मोहल्ला सुभाष कालोनी सीतापुर बताया।
उसने बताया वह गुरुवार की शाम चार बजे मैजिक से लखीमपुर अपने मायके खमरिया ईसानगर जा रही थी वहीं उस मैजिक में बैठे दो अज्ञात व्यक्तियों ने जबरन शराब पिलाकर जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया व मारपीटकर पायल व पैसे छीन लिए।सीएचसी के डाक्टर रवी भार्गव ने बताया कि मामला संदिग्ध है महिला शराब के नशे में है तथा प्रेमशंकर गार्ड द्वारा महिला को सीएचसी में भर्ती कराया गया तथा उसके बाएं हांथ में चोट है व नाक से खून भी निकला है।जहरखुरानी का शिकार नहीं है।मेमो द्वारा सूचना थाने को दे दी गई है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है और ससुरालीजनों को सूचना दे दी है।शुक्रवार शाम महिला आरक्षी द्वारा पीड़िता महिला को सीएचसी से उसकी ससुराल सुभाष कालोनी सीतापुर भेजवा दिया गया।नशे की हालत में महिला अपना मायका कभी लखीमपुर,तम्बौर तो कभी ईसानगर व खमरिया बता रही थी।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र का कहना है कि घटना क्रम जनपद लखीमपुर के थाना खीरी के ओयल कस्बे का है महिला गुरुवार शाम ओयल पानी टंकी के निकट अपने जीजा श्रीराम के घर गयी थी तथा वहां थोड़ी देर रुककर वहां से चली गई।पीड़ित पक्ष द्वारा तहरीर नहीं दी गई है तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाई की जाएगी।










