
मैनपुरी- विद्यालय के मेधावी छात्र निखिल नमन शाह ने अपने प्रथम प्रयास में ही नीट परीक्षा में उत्कृष्ट रैंक लाकर एम.बी.बी.एस. कोर्स के लिये राजकीय विद्यालय में प्रवेश प्राप्त किया। विद्यालय की छात्रा प्रज्ञाशील शाक्य ने भी नीट में रैंक प्रात कर एम.बी.बी.एस. के लिये राजकीय मेडीकल कालेज फिरोजाबाद में प्रवेश लिया है। विद्यालय के इन मेधावी छात्रों की स्वर्णिम सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 राम मोहन ने उनका स्वागत कर उनके माता-पिता को बधायी दी एवं उन्हे उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनायें दीं।
ज्ञात हो कि शहर के विद्यालय सुदिती ग्लोबल एकेडमी में नियमित कक्षाओं के साथ-साथ ही विभिन्न प्रवेश प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी करवायी जाती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 राम मोहन ने जानकारी देते हुये बताया कि कक्षा 11 एवं 12 वीं के विद्यार्थियों को उनके कैरियर से संबंधित जानकारी देने के लिये विभिन्न सेमीनार एवं वर्कशाप आयोजित किये जाते हैं। सी0बी0एस0ई0 द्वारा निर्धारित नियमित पाठ्यक्रम का अध्यापन तो कराया ही जाता है, साथ ही साथ विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं के लिये भी शिक्षकों द्वारा उचित मार्गदर्शन किया जाता है, जिससे वह सब आने वाली प्रवेश परीक्षाओं के प्रारुप से भलीभांति परिचित होकर उनमें अच्छा प्रदर्शन कर सकें।
छात्र निखिल नमन शाह ने अपनी तैयारी एवं सफलता के बारे में बात करते हुये बताया कि विद्यालय के शिक्षकों द्वारा सभी विषयों की अच्छी से तैयारी करवायी गयी थी। जिसके परिणामस्वरुप नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नों को उन्होने सरलता पूर्वक हल कर लिया। छात्र नमन ने आगे बताया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा प्रार्थना-स्थल पर दिये गये सुविचारों ने उसे हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया।
विदित हो कि छात्र नमन का नीट परीक्षा के लिये यह प्रथम प्रयास ही था एवं परीक्षा की तैयारी के लिये उसने किसी बाहरी कोचिंग का सहारा नहीं लिया है।
छात्र नमन के पिता राजेश कुमार शाह ने अपने पुत्र की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुये कहा कि नमन की सफलता में उसके विद्यालय द्वारा दिया गया उचित वातावरण एवं शिक्षकों का उच्चकोटि का मार्गदर्शन ही है। इसके लिये सभी शिक्षकगण बधायी के पात्र हैं।
नीट में सफल हुये सभी छात्रों को विद्यालय की एकेडमिक प्रधानाचार्य डा0 कुसुम मोहन, उपप्रधानाचार्य जय शंकर तिवारी, शिक्षक अमित कुमार, दीपक उपाध्याय, योगेश यादव आदि ने शुभकामनायें देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।










