सीडी़ओ ने पीठासीन, मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण सत्र को किया सम्बोधित


मैनपुरी – मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान में पीठासीन, मतदान अधिकारियों के द्वितीय प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया में लगे सभी कार्मिक अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा, ईमानदारी से कर विधान परिषद खंड स्नातक, खंड शिक्षक निर्वाचन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं, मतदान प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ करायी जाए, टीम का प्रत्येक कर्मी टीम भावना से कार्य कर अपने दायित्वों का निर्वहन करे। मतदान प्रारंभ होने से पूर्व उपस्थित पोलिंग एजेंट को मतपेटी खोलकर अवश्य दिखाई जाये, पोलिंग एजेंट के सामने ही मतपेटी में एड्रेस टैग डालकर सील किया जाए। मतदान के उपरांत निर्धारित लिफाफे में निर्धारित प्रपत्र रख सील किये जायें, पीठासीन अधिकारी डायरी भरते समय पूरी सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि मतदान बैलट पेपर के माध्यम से होना है, इसलिए अधिक सतर्कता की आवश्यकता है, लेखा बनाने में पूरी सावधानी बरती जाए।


       सीड़ीओ ने कहा कि शान्तिपर्वक, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से  सम्पन्न कराने के लिये आवश्यक है कि मतदान कार्य में लगे सभी कार्मिकों को अपने कर्तव्यों ,दायित्वों को भलीभांति जानकारी हो, निर्वाचन को निष्पक्ष, शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया  का पालन कराना और निर्देशों की पूर्ण जानकारी होना अत्यन्त आवश्यक है। इसलिए सभी पीठासीन, मतदान अधिकारी अपने-अपने दायित्वों के बारे में गहनता से जानकारी प्राप्त करने के साथ बहुत बारीकी से प्रशिक्षण प्राप्त करें, मतपेटी के खोलने, बंद करने का प्रशिक्षण अवश्य लें और स्वयं मतपेटी खोलकर अवश्य देखें। उन्होने कहा कि मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति न दी जाए और नाही कोई प्रचार सामग्री लगाने की अनुमति दी जाये।


      अपर जिलाधिकारी बी.राम ने कहा कि किसी भी निर्वाचन को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष स्वतंत्र रूप से सम्पन्न कराने के लिये सबसे अहम भूमिका पीठासीन अधिकारी की होती है, बूथ के अन्दर पीठासीन अधिकारी को समस्त अधिकार प्राप्त है उसके द्वारा लिया गया निर्णय मान्य होगा इसलिए सभी पीठाासीन अधिकारी मतदान से संबंधित सभी प्रक्रियाओ से पूरी तरह वाकिफ हो लें और अपने कार्यांे एवं दायित्वों के  संबंध में भली-भंाति जानकारी कर लें ताकि मतदान के समय किसी भी प्रकार का अवरोध, कठिनाई न हो।
          आचार्य प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र धीरेन्द्र यादव ने उपस्थित कार्मिको को सभी कार्यवाहियो के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने कहा कि पीठासीन अधिकारी मतदान के निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व मतपेटी तैयार करने की कार्यवाही प्रारभ्भ करें और मतपेटी को खेालकर मतदान अभिकर्ताओ को दिखायेगें कि मतपेटी खाली है  और उसके बाद मतपेटी की पहचान हेतु उसके अन्दर पता लिखी पर्ची लगायें।

खबरें और भी हैं...