बहराइच के रिसिया क्षेत्र में वक्रांगी केन्द्र की ओर से यूनियन बैंक की सीएसपी का हुआ उदघाट्न

■ अब क्षेत्रवासियो को मिलेगी आसान और बेहतर बैंकिंग सेवाएँ

बहराइच l रिसिया बाजार क्षेत्र के पुरानी तहसील के सामने  वक्रांगी केन्द्र के माध्यम से यूनियन बैंक के कस्टमर सर्विस पॉइन्ट का हुआ उदघाट्न अब से रिसिया क्षेत्र के निवासी के लिए आसान व् बेहतर बैंकिंग सेवाएँ हुई जारी इस अवसर पर वक्रांगी केन्द्र की जिला प्रभारी जुबेर खान  यूनियन बैंक की बहराइच शाखा मैंनेजर राघुवेंद्र प्रताप सिंह अकाउंटेंट जुबेर आलम के द्वारा फीता काटकर सीएसपी केंद्र का उदघाट्न किया गया वंही केंद्र प्रभारी मुजीब खान ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया l कार्यक्रम के अवसर पर यूनियन बैंक मैंनेजर रघुवेंद्र प्रताप सिंह अकॉउंटेंट जुबैर आलम वक्रांगी केंद्र जिला प्रभारी जुबैर खान व  रिसिया केंद्र प्रभारी मुजीब खान ने बताया कि क्षेत्रवासियों को अब पेमेंट निकासी व जमा करना होगा आसान वक्रांगी केंद्र के बीसी पोइन्ट के माध्यम से वंही बैंक मित्र अफ़ज़ल अहमद बैंक मित्र अंकित मौर्या के साथ ही क्षेत्रवासी रहें मौजूद।

खबरें और भी हैं...