05 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र व 05 को टूल किट का हुआ वितरण

बहराइच। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजनाओं अन्तर्गत एमएसएमई इकाईयों को मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लखनऊ में वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से ऋण वितरण कार्यक्रम के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सूचना विज्ञान केन्द्र(एनआईसी) में जिलाधिकारी शम्भु कुमार व मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के 02 एवं एक जनपद एक उत्पाद के 03 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के 05 प्रशिक्षार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।


मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत श्रीमती चाॅद बीबी को टेलरिंग व्यवसाय के लिए 02 लाख रूपये व श्रीमती अमृता साहू को बेसन मिल स्थापना के लिए 20 लाख रूपये तथा ओडीओपी योजना के अन्तर्गत फूड प्रोसेसिंग स्टोर के लिए आदर्श निगम को 05 लाख रूपये, मुकेश कुमार को 03 लाख रूपये एवं टेण्ट हाउस के लिए विश्वनाथ को 05 लाख रूपये के ऋण स्वीकृत पत्र का वितरण किया गया। इसके अलावा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के 05 प्रशिक्षार्थियों परशुराम, बद्री नारायण, मुकेश कुमार, जितेन्द्र व वीरेन्द्र कुमार को टूल किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर लीड बैंक प्रबन्धक अमित गौरव, सहायक आयुक्त उद्योग बाबूराम, सहायक प्रबन्धक जे.पी. यादव व अन्य सम्बन्घित मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...