
मैनपुरी/किशनी- नगर में अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं। नगर में अतिक्रमण अभियान न चलने से दुकानें सड़क पर आ गयी हैं जिससे रोजाना जाम से हालात बनने लगे हैं। आरटीआई कार्यकर्ता ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल से की है।एक वर्ष पूर्व नगर में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व तत्कालीन एसपी अजय कुमार पांडेय ने स्वंय आकर अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की थी। उन्होंने सख्ती करते हुए दुकान के आगे सड़क तक दुकान लगाने वालों के अतिक्रमण हटवाए थे।
प्रासनिक ढिलाई के कारण अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं। दुकानदारों ने अपनी दुकानों का सामान सड़क के ऊपर तक रख लिया है। जिससे वाहन चालकों को बेहद दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। प्राइवेट बस स्टैंड तिराहा व रोडवेज बस स्टैंड के सामने जाम से हालात रहने लगे हैं। नगर पंचायत द्वारा कोई चेतावनी न दिए जाने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा नेता सूर्यप्रताप चौहान का कहना है कि दुकानदारों के अतिक्रमण करने से लोग प्राइवेट बस स्टैंड से न आकर रोडवेज बस स्टैंड के अंदर से होकर जाने को मजबूर हैं। अधिकारियों को समय समय पर स्थलीय निरीक्षण करना चाहिये।
आरटीआई कार्यकर्ता सतीश सविता ने नगर के जाम की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों की लापरवाही से नगर के हालात खराब होते जा रहे हैं। एसडीएम रामशकल मौर्य ने बताया कि कई बार कहने के बावजूद जो दुकानदार नहीं मान रहे हैं उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने को बड़ा अभियान चलाया जाएगा। नगर पंचायत के अधिशासी अभियंता अभय रंजन ने बताया कि चेतावनी के बावजूद जो दुकानदार नहीं मान रहे हैं। एसडीएम व पुलिस से बात करके जल्द ही अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाएंगे।








