
-सेवा भारती ने पहुँचाया असंख्यों को लाभ
-नगर आयुक्त अजय द्विवेदी भी आये सहयोग को आगे
-चेतना संस्थान परिसर में लगा कैम्प आज समाप्त
लखनऊ। सेवा भारती और भारतीय डाक के संयुक्त तत्वावधान में लगाए गए निशुल्क आधार कार्ड कैंप का आज समापन हुआ।
अलीगंज के चेतना संस्थान परिसर में विगत चार दिवस से आयोजित इस विशेष कैम्प के आज समापन समारोह में नगर आयुक्त अजय दिवेदी ने सम्मिलित होकर सेवा भारती के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यों की पूरे लखनऊ में अभी बहुत आवश्यकता है क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति के नितांत आवश्यक प्रपत्र आधार कार्ड की सेवा से अभी भी बहुत लोग वंचित हैं । इस सेवा कार्य में उन्होंने अपनी भूमिका हेतु भी आश्वस्त किया। मौके पर उपस्थित केजीमयू के बाल अस्थि शल्य विभाग के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह ने ऐसे कैंप का आयोजन चिकित्सा विश्वविद्यालय में करने का आमंत्रण सेवा भारती को दिया। साथ ही, अपने यहां आने वाले मंदबुद्धि बच्चों के लिए चेतना संस्थान से संबद्धता की इच्छा प्रकट की। सेवा भारती के प्रांत शिक्षा आयाम प्रमुख ओम प्रकाश पांडेय ने आश्वस्त किया कि अब अगला कैम्प केजीमयू में जल्द लगेगा।

इस अवसर पर, आरएसएस के प्रांत के सह कार्यवाह प्रशांत भाटिया ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया l उत्तर भाग सेवा भारती के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने आए हुए अतिथियों को शाल भेंट करके सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सेवा भारती के संगठन मंत्री दिनेश जी ने किया।

उन्होंने ऐसे आयोजनों के क्रम को लखनऊ के विविध भागों में अब जारी रखने की बात कही। कार्यक्रम में सेवा भारती के प्रांत प्रचार प्रमुख व वरिष्ठ पत्रकार हेमेंद्र तोमर व स्वास्थ्य आयाम प्रमुख आनंद पांडे, जयप्रकाश, सेवा भारती की प्रांत उपाध्यक्ष मनोरमा बहन, लखनऊ विवि के ज्योतिष विभागाध्यक्ष प्रो विपिन पांडेय, विभाग सेवा प्रमुख जय प्रकाश आदि भी सम्मिलित हुए।








