अखिलेश जनसंदेश साइकिल यात्रा का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

सपाइयों ने  फखरपुर,कैसरगंज,जरवल व जरवल रोड पर साइकिल यात्रा मे चल रहे नेताओ को माला पहना कर मुँह मीठा करवाया

भास्कर न्यूज
जरवल/कैसरगंज-बहराइच। अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार श्री दिलीप राज यादव  जी के द्वारा मा०अखिलेश यादव जनसंदेश साईकिल यात्रा जो कि 21 साईकिल यात्रियों की टीम जो जनपद सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती होते हुए बहराइच आगमन है, जिसके बाद बाराबंकी होते हुए लखनऊ पार्टी कार्यालय पर समापन होगा। बहराइच आगमन पर फखरपुर लड्डन नेता प्रदेश सचिव के आवास  सामने साईकिल यात्रा साथियों का ज़ोरदार स्वागत किया गया।
जिसमें साइकिल यात्रियों को जलपान करा कर उन्हें विदाई दी गई जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता ने उनका भव्य स्वागत किया l जिसमे छात्रसभा अध्यक्ष गुफरान अली बरकाती अवधेश वर्मा जिला पंचायत सदस्य, बरकाती,विनय यादव,राशिद खान,फ़हीम अली,राशिद शेख़,सुएब खान,योगेश चौधरी,सुफियान शेख,समी अंसारी,काशान अली आदि लोग मौजूद थे ।

खबरें और भी हैं...