अब तो सरकारी खाद्दान्न के नेवाला को भी डकार रहा कोटेदार

डंके की चोट पर घटतौली ऊपर से दबंगई डीएम साहब इन गरीबो की पीड़ा भी देख ले 

बहराइच। विकासखंड फखरपुर के ग्राम सहाबापुर महिपाल के उचित दर विक्रेता बशीर अहमद के द्वारा शासन की मंशा के अनुसार राशन व अन्य सामान का वितरण नहीं किया जाता है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर आरोप लगाया कि शासन द्वारा वितरण हेतु दी जाने वाली सामग्री को कोरोना महामारी के दौरान वितरण हेतु जो दी गई थी उसे भी कार्ड धारकों को वितरण नहीं किया गया।विरोध करने पर राशन कार्ड फेंक देते हैं और दबंगई दिखाते हुए कहते हैं कि ज्यादा बोलोगे तो कुछ नहीं मिलेगा जहां मर्जी है जाकर तुम शिकायत कर सकते हो हमारा कुछ नहीं कर पाओगे 20 साल से ऐसे ही नहीं चला रहे हैं कोटा। जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने परेशान होकर उप जिला अधिकारी कैसरगंज महेश कैथल व मुख्यमंत्री पोर्टल पर जिसकी लिखित शिकायत की है। प्रार्थी अजय कुमार गौतम व उदल ने बताया कि प्रति यूनिट 5 किलो की जगह सभी कार्ड धारकों को 4 किलो ही राशन दिया जा रहा है जिसे बाद में वजन करने पर साडे 3 किलो ही मिलता है एक तो पहले से कटौती करते हैं उसके बाद में कम तौल करते हैं। बोलते हैं कई सालों से इस राशन दुकान का वितरण फखरपुर के निवासी के द्वारा ही किया जाता है जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है प्रदीप राजकुमार सुमन सावित्री संजय कुमार मणिराज चंद्रप्रकाश बसीर कलीम जमालुद्दीन वफा हजारी सहित  गांव के  तमाम  कार्ड धारकों ने आज कोटेदार के खिलाफ  प्रदर्शन कर कोटेदार के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की।

खबरें और भी हैं...